
आगरा: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सोमवार सुबह खेरागढ़ ब्लाक के सरकारी विद्यालयो तथा निजी विद्यालयो के छात्र -छात्राओं द्वारा खेरागढ ब्लाक कार्यालय से खेरागढ़ तक मानव श्रंखला बनाई गई । मानव श्रंखला रैली का शुभारंभ तहसीलदार प्रदीप सिंह,खण्ड विकास अधिकारी मुकेश कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
छात्र छात्राओ ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा,सावधानी हटी दुर्घटना घटी,शराब पीकर वाहन न चलाये,दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाये आदि स्लोगन लिखी हुए पोस्टर बैनर लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर तहसीलदार प्रदीप सिंह,खण्ड विकास अधिकारी मुकेश कुमार,खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी ,एआरपी तेजेन्द्र राजपूत,अध्यापक राकेश कुमार ,मीनाक्षी लोधी,ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।