
आगरा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर कस्बा सैया में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सैयां थाना से सैया चौराहा तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया एवं सड़क सुरक्षा शपथ ली गई। इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार तहसीलदार खेरागढ़, श्री राकेश त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी सैया, श्री सुमित कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सैया, श्री धर्मेंद्र कसाना अंकुर कुलश्रेष्ठ मदन त्यागी डीलचंद त्यागी त्यागी राजेंद्र त्यागी बच्चू सिंह हरिप्रभा पूनमलता भावना सिंह गीतांजलि शादाब जहां संध्या बीआरसी तेहरा का स्टाफ समस्त एआरपी, मोती लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा सुरेंद्र दीक्षित जुग्गी लाल वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के अलावा मोती लाल इंटर कॉलेज सैया केजीबीवी सैया रामाश्रम बनस्थली विद्यापीठ सैया कृष्णा चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल सैया सरस्वती ज्ञान मंदिर सैया सरस्वती बाल मंदिर सैया शांतिनिकेतन तेहरा राधास्वामी पब्लिक स्कूल इरादत नगर आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।