जिलाधिकारी ने सम्मानित मीडिया बन्धुओं के समक्ष जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के आगमन की तैयारियों हेतु किये जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया

पवन सिकरवार आगरा
आगरा। ब्रस्पतिवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह सम्मानित मीडिया बन्धुओं के समक्ष जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के आगमन की तैयारियों हेतु किये जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने कहा कि जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के भ्रमण हेतु उप्र के चार स्थानों पर आगरा, लखनऊ, बनारस व ग्रेटर नोएडा प्रस्तावित है, जिसमें सर्व प्रथम उक्त प्रतिनिधिमण्डल का आगरा भ्रमण कार्यक्रम है। जिलाधिकारी ने कहा कि जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के दौरे हेतु हम सबका उत्तर दायित्व है कि विजिट को अच्छा बनाया जाये, इतिहास में इतना बड़ा प्रतिनिधिमण्डल का भ्रमण आगरा में प्रस्तावित है। जिस हेतु विभिन्न निर्माण एजेंसियां, विभाग, सिविल सोसायटी, एनजीओ सभी विकास कार्यों में लगे हैं। उन्होंने बताया कि नगर-निगम द्वारा विभिन्न चौराहों का सौन्दर्यीकरण, साफ-सफाई फुटपाथ निर्माण व स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं, एडीए द्वारा आई लव आगरा प्वाइंट ताजमहल के आस-पास के क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है। लोनिवि द्वारा सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर, फुटपाथ तथा विभिन्न ओवर ब्रिज पर विकास के कार्य कराये जा रहे हैं, कैंटोनमेंट द्वारा भी अपने क्षेत्र में विकास के कार्य किये जा रहे हैं, पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक रूप से दौरे के समय प्रस्तुतिकरण के कार्य, हॉर्टीकल्चर विभाग द्वारा एक्सपटर्स के माध्यम से विभिन्न चौराहों पर ग्रीनरी व फूलों की सजावट का कार्य मैट्रो द्वारा विभिन्न डिजाइन की पेंटिंग व सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उपस्थित मीडिया बन्धुओं से भी शहर की सुन्दरता के लिए तथा चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाने व नवीनता लाने हेतु सुझाव मांगे, बैठक में पत्रकार बन्धुओं द्वारा विभिन्न सुझाव दिए गए यथा- नारी सशक्तिकरण के प्रतिनिधित्व के लिए आगरा की विभिन्न महिला क्रिकेटर व अन्य कामयाब महिलाओं को प्रस्तावित दौरे में सहभागी बनाने की बात रखी, इस हेतु जिलाधिकारी ने बताया कि शहर का एक चौराहा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ की थीम पर विकसित किया जा रहा है तथा सौन्दर्यीकरण के लिए जो पेंटिंग कार्य कराया जा रहा है, उसमें भी नारी सशक्तिकरण का विषय शामिल है। बैठक में बताया गया कि दौरे के समापन के पश्चात् मार्ग में सौन्दर्यीकरण के लिए रखे गये गमले व वर्टीकल गार्डन के पौधों व अन्य वस्तुओं को लोग चोरी कर ले जाते हैं। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि सौन्दर्यीकरण के लिए किये जा रहे कार्यों की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। इस हेतु मीडिया को भी लोगों को जागरूक करना चाहिए, फिर भी इस तरह की घटना प्रकाश में आती है तो ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। बैठक में कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता के सुझाव पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सभी वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न सेक्टर्स की जिम्मेदारी देकर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बैठक में विकास के स्थायी प्रकृति के कार्य कराने, प्रस्तावित दौरे के समय एयरपोर्ट से प्रतिनिधिमण्डल के निवास तक सड़क किनारे तिरंगा पट्टी लगाने, एमजी रोड से भिखारियों को हटाने, सभी ऐतिहासिक इमारतों को लपकामुक्त करने, सम्भावित प्रस्तावित मार्ग पर ही विकास न कर शहर के सभी चौराहों को विकसित करने, प्रतिनिधिमण्डल के भोजन में स्थानीय खाद्य पदार्थां व उत्पादों को शामिल कराने, दौरे की विजिट में ताजमहल से इतर विभिन्न मन्दिरों व ऐतिहासिक विरासतों को शामिल करने, बन्दरों व आवारा श्वानों की समस्या, यमुना का जलस्तर बढ़ाने तथा शहर के विभिन्न मार्गों की मरम्मत कराने जैसे अनेक सुझाव रखे गये, जिन पर मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने विचार कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
बैठक में नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, जिला सूचना अधिकारी शीलेन्द्र कुमार शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी चांद मियां सहित सभी मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: