
बंदरों के हमले से महिला घायल।
सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
पहला सीतापुर। थाना रामपुर कलां अंतर्गत शंकरपुर गांव में छत पर गेहूं सूखा रही महिला पर हमला बोल दिया जिससे भयभीत होकर महिला गिर पड़ी और उसके मुंह समेत कई जगहों पर काफी चोट आ गई।मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर गांव में काफी समय से बंदरों का आतंक हे जिसकी कई बार खबरे भी विभिन्न समाचार पत्रों पर छप चुकी है लेकिन प्रशासन ने कोई संज्ञान नही लिया लोग घरों में कैद हो जाते है कई बार यह बंदर बच्चो बुडो को भी घायल कर चुके हे इसी तरह कल इसी गांव निवासी पुष्पलता 60वर्ष पत्नी फौजी शंकर बक्स सिंह अपनी छत पर गेहूं सूखा रही थी की बंदरों ने हमला बोल दिया जिससे भयभीत महिला जन बचाकर भागी मगर गिर गई जिससे उसे गंभीर चोटे आ गई शोर सुनकर घरवालों ने बंदरों को भगाया और उसका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाया