
एआरटीओ की चैकिंग में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर खनन परिवहन में संलिप्त तीन चालक ट्रैक्टरों को छोड़ भागे, पुलिस ने दो को दबोचा एक की तलाश
आगरा। ताजनगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में एआरटीओ की चैकिंग में खनन परिवहन में लगे दो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टरों को छोड़कर भाग खड़े हुए। मामले में एआरटीओ द्वितीय ने थाना कागारौल में एफआईआर दर्ज कराई। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस उन्हें पकड़ने में जुट गई और महज चौबीस घंटे के अंदर सफलता हासिल हुई। पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को पकड़कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस के अनुसार अपराधियों की धर पकड़ के लिए गश्त और चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी। इसी दरम्यान पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रैक्टर चलाने वाले और एआरटीओ की चैकिंग में ट्रैक्टरों को छोड़कर भागने वाले दोनों अभियुक्त गढ़मुखा रोड़ पर किदवई इंटर कॉलेज की तरफ जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर पुलिस टीम पहुंच गई और दबिश देते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम रामकेश पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गडौसपुर, थाना सराय छोला, मुरैना और करुआ पुत्र राजेंद्र निवासी रामभजन का पुरा, थाना कोतवाली शहर मुरैना, एमपी बताया।
आपको बता दें कि शुक्रवार को एआरटीओ दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ थाना कागरौल क्षेत्र में ओवर लोडिंग और बिना मानकों के चल रहे वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए चैकिंग अभियान में लगे हुए थे। इसी दरम्यान फर्जी नंबर प्लेट लगे बालू चंबल से लदे तीन ट्रैक्टरों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। एआरटीओ ने ट्रैक्टरों के चेसिस नंबर डालकर चैक किए तो वे कृषि कार्य में पंजीकृत ट्रैक्टर थे जो मानकों के विरुद्ध फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे। जांच में ट्रैक्टर के नंबर एमपी 06एडी 0493 और आरजे 11आरबी 3703 थे वहीं एक ट्रैक्टर के नंबर का पता नहीं चल सका। ट्रैक्टरों में लगी ट्रालियां पंजीकृत नहीं थी और उन्हें मोडिफाई भी कराकर राजस्व को चपत लगा रहे थे। जिसके संबंध में एआरटीओ द्वितीय दिनेश कुमार ने थाना कागारौल में धारा 420/467/468 में मुकदमा पंजीकृत कराया।
पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी कागारौल एसआई अजय तोमर, एसआई जयप्रकाश चंद्र तिवारी, कांस्टेबल मनीष कुमार रहे।