कस्बा मिश्रित में अज्ञात चोरों का गिरोह सक्रिय 

कस्बा मिश्रित में अज्ञात चोरों का गिरोह सक्रिय

 

संवाददाता

 

मिश्रिख/ कस्बा मिश्रित के नहर चौराहा पर स्थित पुलिस चौकी और परसौली चौराहा पर लगने वाली रात्रि कालीन पिकेट ड्यूटी के मध्य देवदेवेश्वर ज्वैलर्स के ठीक सामने स्थित मनोज गुप्ता प्रविजन स्टोर की दुकान का शटर तोड़कर बीती रात अज्ञात चोर काउंटर में रखी 20 हजार रुपए की रखी नगदी चुराकर चंपत हो गए हैं । रात लग भग 2 बजे दुकान स्वामी को घटना की जानकारी हुई तब उसने अपने प्रतिष्ठान पर आकर देखा । तो शटर का कुंढा तोड़कर चोर अंदर घुसे थे । और काउंटर में रखी नगदी वाली रैग चुराकर चंपत हो गए । सुबह तलाश करने पर प्रतिष्ठान के दक्षिण नहर पर खाली पड़ी हुई रैग मिली । नगदी गायब थी । पीड़ित प्रोविजन स्टोर स्वामी मनोज गुप्ता पुत्र चंद्र प्रकाश गुप्ता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर घटना दर्ज किए जाने का अनुरोध किया है । लेकिन कोतवाली का प्रभार संभालने वाले नवनियुक्त कोतवाल अवध कुमार सिंह सेंगर ने मांमले का पंजीकरण इस समांचार के लिखे जाने तक नहीं नहीं कराया है । कहना गलत न होगा कि सेंगर के चार्ज संभ्हालते ही नगर में अज्ञात चोरों ने नहर चौराहा चौकी पर तैनात कस्बा इंचार्ज शैलेंद्र सिंह कनौजिया और अन्य स्टाफ पता नहीं कहां नदारद था । लग भग 150 मीटर की दूरी पर स्थित उक्त प्रतिष्ठान में घटना को अंजाम देकर अज्ञात चोरों ने पुलिस को कड़ी चुनौती दी है । इतना ही नहीं परसौली चौराहा पर लगने वाली रात्रिकालीन पुलिस पिकेट ड्यूटी में भी लग भग व्यवसायिक प्रतिष्ठान की दूरी चंद कदमों की है । फिर भी घटना का घटित हो जाना पुलिस की लचर कार्यशैली को उजागर कर रहा है । मांमले में मजेदार बात तो यह है कि प्रदेश शासन और उच्च पुलिस प्रशासन ने थानाध्यक्षों को व्हाट्सएप , सोशल मीडिया एवं सीयूजी नंबरों पर हर समय सक्रिय रहने का जहां निर्देश जारी किया है । वहीं कोतवाली के स्टेशन अफसर को फोन रिसीव न करना खुले आम उनकी निरंकुशता को उजागर कर रहा है । आज मांमले को लेकर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने काल रिसीव करना ही मुनासिब नहीं समझा वे दूरदराज के पीड़ितों को कैसे देंगे न्याय एक गंभीर प्रश्न बनकर आम जनता के समक्ष खड़ा हो गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: