सीडीओ ने की जनपद को आवंटित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष माह सितम्बर 2022 तक प्रगति हेतु मासिक समीक्षा बैठक

*सीडीओ ने की जनपद को आवंटित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष माह सितम्बर 2022 तक प्रगति हेतु मासिक समीक्षा बैठक*

 

*समीक्षा में खराब प्रगति वाले विकास खण्ड के बीडीओ का स्पष्टीकरण किया तलब*

मुकेश सिंह

*देवरिया,* उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजानातर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न मदवार जनपद को आवंटित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष माह सितम्बर 2022 तक प्रगति हेतु मासिक समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से आहूत की गयी। इस अतिमहत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में उपायुक्त स्वत: रोजगार देवरिया, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त जिला मिशन प्रबन्धक, समस्त सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) जनपद देवरिया, समस्त ब्लाक मिशन प्रबन्धक जनपद देवरिया के द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र द्वारा उक्त आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमुख इण्डिकेटर पर विभिन्न विकास खण्डवार विस्तृत समीक्षा की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में समूह गठन के आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष गठन की समीक्षा में खराब प्रगति वाले विकास खण्ड-बैतालपुर, भलुअनी, देवरिया सदर एवं गौरीबाजार के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया ग्राम संगठन में खराब प्रगति वाले विकास खण्ड-बनकटा, पथरदेवा, सलेमपुर एवं गौरीबाजार के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया। संकुल संगठन में खराब प्रगति वाले विकास खण्ड बरहज देसही देवरिया एवं पथरदेवा के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया, रिवाल्विंग फण्ड की समीक्षा में खराब प्रगति वाले विकास खण्ड- पथरदेवा, भलुअनी एवं भाटपार रानी के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया, बैंक क्रेडिट लिकेज की समीक्षा में वित्तीय वर्ष 2022-23 में आज दिनांक तक 100 से भी कम आनलाईन पत्रावली प्रेषण करने वाले विकास खण्ड यथा पथरदेवा, भाटपार रानी, गौरीबाजार एवं लार के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया। साथ ही साथ बी०सी० सखी प्रशिक्षण की समीक्षा में प्रशिक्षण में सर्वाधित अन्तराल वाले विकास खण्ड- देवरिया सदर पथरदेवा, भलुअनी, भटनी, बैतालपुर, भाटपार रानी एवं रूद्रपुर के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया, ड्राई राशन के मैपिंग की समीक्षा में माह सितम्बर 2022 तक की मैपिंग खराब प्रगत्ति वाले विकास खण्ड-बैतालपुर बरहज, भागलपुर, भलुअनी, भटनी देवरिया सदर, गौरीबाजार, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, रूद्रपुर भाटपार रानी एवं तरकुलवा के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया।

बैठक की समाप्ति में समस्त प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में विकास खण्ड को अन्य सभी प्रमुख इण्डिकेटर में आवंटित लक्ष्यों की माह सितम्बर 2022 तक प्राप्ति कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें