
ग्राम प्रधान राहुल सिंह ने बामन भगवान के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर कराया जलविहार
सांडा /सीतापुर विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत पिपरा खुर्द के ग्राम प्रधान राहुल सिंह ने हर साल की तरह भगवान बामन के शुभ जन्मोत्सव पर पांच दिवसीय जलविहार कार्यक्रम का आयोजन कराया । आज तीसरे दिन हरदोई से आए कलाकारों ने राजा दशरथ पुत्र प्राप्ति की कथा का वर्णन किया । इस कार्यक्रम के संबंध में ग्राम प्रधान राहुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है । कि जल बिहार का कार्यक्रम वर्षों से होता चला आ रहा है । सीता राम जानकी मंदिर हमारी ग्राम पंचायत में बहुत पुराना बना हुआ है । इस परंपरा को हम समस्त ग्रामवासी श्री वामन भगवान के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर कार्यक्रम करते चले आ रहे है ।