
फेसबुक अकाउंट पर 102 वर्षीय वायरल दादी मां से मिलने पहुंचे अवधी भोजपुरी गायक विनय सिंह लाला
वायरल दादी मां ने भोजपुरी कलाकार गायक को किया अपना आशीर्वाद प्रदान
नैमिष टुडे/दीवानगंज /प्रतापगढ़
फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब पर इस समय सुर्खियों एवं चर्चा में बनी है वायरल दादी मां l बता दें कि जिले के विकास खंड बाबा बेलखर नाथ धाम क्षेत्र के खुझी कला गाव निवासिनी फेसबुक इंस्टाग्राम युटुब पर 102 वर्षीय वायरल दादी मां इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है इनकी तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है l लाइक कमेंट करने वालों का तांता लगा हुआ है l इसी बीच रविवार को अवधी भोजपुरी के सुपरस्टार कलाकार गायक विनय सिंह लाला ने 102 वर्षीय फेसबुक अकाउंट पर वायरल दादी मां के निज पैतृक आवास पर पहुंचकर एक अवधी भोजपुरी में सुंदर गीत गाकर वायरल दादी मां के चरणों का आशीर्वाद प्राप्त किया l साथ ही दादी माँ ने विनय सिंह लाला के यूट्यूब ,इंस्टाग्राम, फेसबुक ऑफिशल अकाउंट को सर्च करने हेतु व गाना सुनने के लिए चैनल को फॉलोअप करने के लिए लोगों से अपील की है l इस दौरान क्षेत्र के कई सम्मानित जन मौजूद रहे l