
पुलिस कि प्रताड़ना से परेशान परिवार ….
मामला
नैमिष टुडे/संवाददाता
प्रतापगढ जिले के कुडां तहसील के ग्राम राना पटटी मानिकपुर निवासिनी सुषमा मिश्रा पत्नी श्याम जी मिश्रा से सम्बंधित है। इनके परिवार को पुलिस द्वारा नाजायज परेशान किया जा रहा। आरोप है। कि थाना प्रभारी द्वारा धमकी दी गई है कि तुम्हे बर्बाद कर दूंगा। पुलिस द्वारा नजायज इनके दुकान पर आने वाले ग्राहक को परेशान किया जाता है। एक दिन पुलिस आई और इनकी लडकी को गाली दी जब दुकान पर अकेली बैठी थी। उससे पुलिस वाले बदसलूकी किये और मोबाइल छीन ले गये। स्थानीय थाना प्रभारी से पूरा परिवार परेशान है जिसके सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक तथा । पुलिस महानिदेशक से शिकायत कि गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब परेशान परिवार अंततः उच्च न्यायालय लखनऊ का सहारा लिया। मा.उच्च न्यायालय मे एक रिट वादी के अधिवक्ता गणेशनाथ मिश्रा,धनंजय तिवारी द्वारा दाखिल कि गई। जिसमे मा. न्यायालय द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए। थाना प्रभारी को नोटिस जारी कि गई और 16 फरवरी तक जवाब मांगा गया है कि परिवार को नजायज क्यो परेशान किया जा रहा।तथा क्यों न थाना प्रभारी के खिलाफ कंटेमपट कार्रवाई मा.उच्च न्यायालय द्वारा न कि जाये।