
थाना गेट मीरगंज से पिकअप UP62AT 4895 उस पर लदा जनरेटर रात 2.55 बजे चोरी
जौनपुर/ ब्यूरो अरुण कुमार दुबे /नैमिष टुडे
मीरगंज चोरों के हौसले बुलंदी पर थाना मीरगंज गेट के रोड पर जय हनुमान टेंट हाउस जग्गा जैन विन्द की पिकअप UP 62AT 4895 और उस पर लदा जनरेटर और अन्य सामग्री चोर गाड़ी सहित लेकर भागा – गाड़ी के पास सो रहा गाड़ी मालिक बड़ा भाई सोच रहा है कि छोटा भाई गाड़ी ले जा रहा है, छोटा भाई सोच रहा है कि बड़ा भाई गाड़ी ले जा रहा है, जब तक दोनों आपस में एक दूसरे से पूछते तब तक चोर गाड़ी लेकर मीरगंज बाजार क्रॉस कर चुका था और गाड़ी अभी तक नहीं मिली थाने में एफ आई आर हुआ है लेकिन पुलिस कहां तक सक्रिय होगी चोरों को पकड़ पाएंगी या नहीं इसका पता नहीं है इस तरह गाड़ी के पास ही मालिक सोया हुआ है और गाड़ी थाना गेट के पास चोरी हो जा रही है ।