
बालामऊ जंक्शन से कानपुर ब्रांच लाइन पर स्थित पाठक संख्या 96ए० पर ओवर हेलिंग कार्य हेतु वुधवार को सड़क यातायात बंद रहेगा
कछौना, हरदोई बालामऊ जंक्शन से कानपुर ब्रांच लाइन पर फाटक संख्या 96ए० एवं 97/5-6 लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 731 के ओवर हेलिंग कार्य हेतु 24 सितंबर दिन वुधवार को सड़क यातायात बंद रहेगा। उक्त जानकारी रेल अधिकारियों ने दी।
बताते चलें बालामऊ जंक्शन से कानपुर ब्रांच लाइन पर स्थित फाटक संख्या 96ए० एवं 97/5-6 का लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 731 के ओवरहालिंग का कार्य होना है। ट्रैक सुरक्षा व संरक्षा की दृष्टि से यह कार्य होना आवश्यक है। इस फाटक पर ओवरहालिंग कार्य प्रशासन द्वारा 24 सितंबर दिन वुधवार को निर्धारित किया गया है। रेल अधिकारियों ने बताया 24 सितंबर दिन वुधवार को समय सुबह 8:00 बजे से 2:00 तक इन फाटकों पर यातायात पूर्ण रूप से बंद होगा। वैकल्पिक मार्ग आर०ओ०बी० 96/ए० व 97/5-6 लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग से सड़क यातायात सुचारू रूप से चलेगा। उक्त जानकारी रेल अधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।