
कन्नौज , मुख्यचिकित्सा अधिकारी और अपर जिला अधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। आज दिनांक 1 जुलाई को 11:30 बजे जिला अधिकारी महोदय द्वारा नामित प्रतिनिधि अपर जिला अधिकारी कन्नौज के द्वारा जनपद 1 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के प्रांगण में फीता काटकर शुभारंभ किया गया।उसके बाद आशा,एन. सी. सी. कैडेट,नगर पालिका द्वारा कार्य किए जाने वाले कर्मचारियों (लार्विसाइड,फागिंग टीम) की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने मुख्यबिंदुओ को बताया कि हम लोगों क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।उन्होंने बताया कि हम लोगों को हमेशा इंडियामर्का हैंडपंप के पानी का प्रयोग करना चाहिए और नल के आस पास गंदगी एवं पानी को इकट्ठा न होने दे।हल्का एवं सुपाच्य एवं ताजा भोजन करना चाहिए और खाने को हमेशा ढक कर रखना चाहिए,वासी भोजन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
हमेशा साफ और ताजे फल,ताजी सब्जी, खाने चाहिए।बाजार के सढ़े फल ,सब्जियां आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।हमेशा साफ शुद्ध पेय पदार्थों का सेवन करे एवं एक्सपायरी डेट जरूर अवश्य चेक करे,दूषित पेय पदार्थ एवं खुले रखे गन्ने के रस का सेवन नहीं करना चाहिए।मच्छरों से बचाव हेतु सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे,फुल आस्तीन के कपड़े पहने एवं खिड़कियों में जाली अवश्य लगवाए, जहां तक संभव हों सके घरों के आस पास सफाई एवं मच्छरों को बढ़ने से रोकने के लिए जल भराव का न होने दे।
इस मौके पर अपर जिला अधिकारी महोदय ने जनसमूह को शपथ दिलाने हेतु प्रेरित किया
गया ।साथ ही साथ अभियान में जनमानस को सीधे जुड़ने हेतु अपील की गई।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साअधिकारी विनोद कुमार गुप्त ,अपर जिला शोध अधिकारी वाई के मंजुल,एसीएमओ डॉ महेंद्र भान,डिप्टी सीएमओ ब्रजेश शुक्ला,राजीव चौहान डीएमसी यूनिसेफ आदि लोग उपस्थित रहे।