कन्नौज , भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक्सईएन कार्यालय का घेराव किया

कन्नौज , भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक्सईएन कार्यालय का घेराव किया

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

कन्नौज में बिजली कटौती के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एक्सईएन कार्यालय का घेराव किया। भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता मकरंदनगर स्थित बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे।

भाजपा नेताओं ने विजिलेंस टीम पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिजली चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही है। शहरी क्षेत्र में भी लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है।

जिलाध्यक्ष भदौरिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गांवों में कई दिनों तक बिजली नहीं मिल रही। गर्मी के मौसम में लोग परेशान हैं। विभागीय अधिकारी फोन कॉल तक नहीं उठा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि डेढ़ महीने पहले भी भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने तत्कालीन डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था। लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है।विरोध प्रदर्शन में शिवेंद्र कुमार, जीतू तिवारी, श्यामजी मिश्रा, राजा पाठक, सोमू शुक्ला, मणि अवस्थी, प्रभात बाजपेयी, नयन मिश्रा और आकाश ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। एक्सईएन ने स्थिति में सुधार का आश्वासन दिया है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें