सीतापुर ,महमूदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता, धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, ₹31,320 नगद बरामद

सीतापुर ,महमूदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता, धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, ₹31,320 नगद बरामद

पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के क्रम में महमूदाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना महमूदाबाद पुलिस ने दो शातिर धोखाधड़ी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कुल ₹31,320 की नगदी बरामद हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आलोक सिंह के पर्यवेक्षण में और क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेदप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों –

1. इमरान पुत्र अली हुसैन निवासी जाफरपुर, थाना सदरपुर, जनपद सीतापुर

2. दिनेश कुमार पुत्र बहोरी लाल मिश्रा निवासी सिकटिहा, थाना रेउसा, जनपद सीतापुर

को गिरफ्तार किया है।

इनके विरुद्ध थाना महमूदाबाद में मुकदमा संख्या 234/2025, धारा 318(4), 111(3), 317(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

बरामदगी: कुल ₹31,320 नगद

पुलिस टीम में शामिल रहे:

उपनिरीक्षक अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल विशाल गुप्ता, कांस्टेबल अखिलेश वर्मा और दीपक शुक्ला।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार की प्रभावी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें