
सीतापुर महमूदाबाद , कोतवाली में मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने का आह्वान
अनुज कुमार जैन
आगामी मोहर्रम पर्व को शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली महमूदाबाद में पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी वी एल सिंह क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेद प्रकाश ने की, जबकि असिस्टेंट कोतवाल अरविंद कटियार, कस्बा इंचार्ज दीपक राठौड़ एवं नायब तहसीलदार दीक्षा शुक्ला की उपस्थिति में यह बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में कस्बे के सम्मानित नागरिकों एवं समुदाय के प्रमुख लोगों ने भाग लिया और अपनी-अपनी समस्याएं तथा सुझाव अधिकारियों के समक्ष रखे। सभी समस्याओं को अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक सुना और समाधान का आश्वासन दिया।
अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि मोहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, विवाद अथवा अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी समुदायों से आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।
इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोग:
अनवार हुसैन, इरफान मंसूरी, हाजी वसी अहमद, अनुज कुमार जैन, मनोज श्रीवास्तव, मौलाना नुरुलहदा, धीरेन मिश्रा,नदीम अहमद, इम्तियाज अहमद सहित अन्य सम्मानित नागरिक।
प्रशासन का संदेश साफ है – मोहर्रम पर्व को सभी मिल-जुलकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और भाईचारे की मिसाल पेश करें।