सीतापुर,  जिले में बिजली व्यवस्था ध्वस्त अंधेरे में सैकड़ो गांव

सीतापुर,  जिले में बिजली व्यवस्था ध्वस्त अंधेरे में सैकड़ो गांव

नैमिष टुडे संवाददाता एसपी शुक्ला सीतापुर,किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने बताया जिले में शहर से लेकर गांव तक ओवर लोडिंग के कारण नहीं थम रहा ट्रांसफार्मर फूंकने का सिलसिला ,

ताजा मामला महोली के कैम्बा पॉवर के अंतर्गत आ रहे गांव सिमौरा का है जहां ट्रांसफार्मर सात दिनों से खराब पड़ा था, संगठन द्वारा उच्च अधिकारियों से। शिकायत करने के बाद शनिवार को ट्रांसफार्मर गांव में विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया, लेकिन 2 घंटे के बाद ही ट्रांसफार्मर दोबारा फूक गया, आश्चर्य की बात यह है कि जब ट्रांसफार्मर चेक होकर आता तो वह किस वजह से 2 घंटे में खराब हो जाता है, वही दूसरी तरफ विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने कहा कि उपभोक्ताओं को भी जागरूप होना पड़ेगा, और समय पर अपने बिजली बिल के भुगतान साथ_ साथ ,

जिन कनेस्कन धारकों की भार क्षमता ज्यादा है, उन सभी उपभोक्ताओं को चेक करवाकर अपनी अपनी भार क्षमता ठीक करवानी होगी ,ताकि फीडर के भार क्षमता की सही जानकारी उच्च अधिकारियों प्राप्त हो और उसी के हिसाब से प्रत्येक जगह लोड के हिसाब से विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा,

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें