
जनपद सीतापुर
खैराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहा फर्जी हाजिरी का खेल,
जनपद सीतापुर
विकास खंड खैराबाद क्षेत्र की भिमरी और चीलवाड़ा ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर फर्जी ऑनलाइन हाजिरी लगाए जाने का मामला सामने आया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जहां मौके पर केवल 10 से 15 मजदूर ही काम करते दिखाई दे रहे हैं, वहीं रिकॉर्ड में चीलवाड़ा में 79 और भिमरी ग्राम पंचायत में 109 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मजदूरों की फर्जी उपस्थिति फोटो खींचकर ऑनलाइन दर्ज कर दी जाती है, जिससे मनरेगा के तहत सरकारी धन की बंदरबांट हो रही है।
इस पूरे मामले में ग्राम पंचायत और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। अब देखना यह होगा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी इस गड़बड़ी पर क्या कार्रवाई करते हैं।