
कछौना, हरदोई
*बालामऊ जंक्शन पर रेलवे लाइन क्रॉस करते समय मां बेटी के उड़े परखच्चे*
*कछौना, हरदोई।* थाना क्षेत्र सांडी का एक गांव का परिवार चंडीगढ़ से हरदोई वापस आ रहा था। यह परिवार रविवार को आ रहा था | ट्रेन का स्टापेज लखनऊ में था। रात में गाड़ी बालामऊ जक्शन पर रूक गयी। इसी दौरान यह लोग रेलवे लाइन क्रास करने लगे, तभी दूसरी तरफ ट्रेन आ गयी। जिसकी चपेट में आने से माँ बेटी के परखच्चे उड़ गये। इस हादसे से साथी परिवार जनों में त्राहि त्राहि मच गयी। अवनीश कुमार निवासी सहोरा थाना सांडी का परिवार जीवकोपार्जन के लिए चंडीगढ़ में रहता है। रविवार को वापिस ट्रेन से आ रहे थे। ट्रेन का सीधा स्टापेज लखनऊ में था। रविवार की रात एक बजे ट्रेन किन्ही कारणवश बालामऊ जक्शन पर रुक गयी। इसी दौरान अवनीश कुमार का परिवार पत्नी उर्मिला उम्र 28 वर्ष पुत्री कोमल उम्र 7 वर्ष लड़के नितिन, आतेश, रिश्तेदार प्रियंका देवी ट्रेन से उतर कर रेलवे लाइन क्रास करने लगे। इसी दौरान दूसरी तरफ से ट्रेन आने से अवनीश कुमार की पत्नी उर्मिला उम्र 28 वर्ष, पुत्री कोमल 7 वर्ष की ट्रेन की चपेट आने से दर्दनाक मृत्यु हो गयी। थोड़ी सी चूक से परिवार के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। रेल प्रशासन की जागरूकता के बाद भी लोग इसे अनदेखा करते है। खामियाजा जान देकर उठाना पड़ता है। हमेशा पुल का प्रयोग करें। बालामऊ जक्शन का कायाकल्प के कारण प्लेटफ़ार्म काफी उचें हो गए है। इसलिए रेलवे लाइन क्रास करना काफी जोखिम है। जी०आर०पी० ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।