
लालगंज,प्रतापगढ़:
लालगंज में संयुक्त अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का एमएलसी ने किया सम्मान
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
लालगंज,प्रतापगढ़: शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने रविवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ के हालिया चुनाव में विजयी हुये पदाधिकारियों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया। एमएलसी उमेश ने संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, उपाध्यक्ष आशीष तिवारी व महामंत्री हरिश्चन्द्र पाण्डेय एवं सदस्य कार्यकरिणी सुमित वत्सल को माल्यार्पण एवं मुंह मीठा कराकर शुभकामनायें दी। उन्होने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि वादकारी हित के साथ अधिवक्ताओं के मान-सम्मान को बनाये रखने के लिए वह अपना सहयोग मजबूती से प्रदान करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह व संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर शिक्षक नेता बृजेश द्विवेदी, अधिवक्ता विपिन शुक्ल, मनीष मिश्रा, शास्त्री सौरभ, विनय जायसवाल आदि रहे।