
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा ने ज्ञापन सौंपा, नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा, होली मिलन समारोह संपन्न
जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने इस आयोजन की सफलता को पत्रकारों के समर्पण और एकजुटता का परिणाम बताया, उनके नेतृत्व में इस संगठन की गतिविधियाँ आगे बढ़ने की उम्मीद
शिवम सिकरवार/नैमिष टुडे
आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा की जिला इकाई द्वारा सोमवार को सुबह दस बजे कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हत्या की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद 11 बजे नागरी प्रचारिणी सभा भवन, एम. जी. रोड पर संगठन की आवश्यक बैठक आयोजित की गई और होली मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने पत्रकारिता के क्षेत्र में सामूहिकता और एकता का संदेश दिया। सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हत्या की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करना इस संगठन की पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके बाद, संगठन की बैठक में नई जिला कार्यकारिणी और तहसील अध्यक्षों की घोषणा ने संगठन को नई दिशा और मजबूती प्रदान की।
होली मिलन समारोह का आयोजन पत्रकारों के बीच एकजुटता और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला था, जहां फूलों की होली खेलकर सभी ने अपनी आपसी समझ और सहयोग का प्रदर्शन किया। इस प्रकार के आयोजन पत्रकारों को एक दूसरे के साथ सहयोग करने और संगठन की गतिविधियों को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। साथ ही, नए सदस्यों का पंजीकरण और सदस्यता नवीनीकरण इस संगठन की बढ़ती हुई पहुंच को भी दर्शाता है।
जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने इस आयोजन की सफलता को पत्रकारों के समर्पण और एकजुटता का परिणाम बताया। उनके नेतृत्व में इस संगठन की गतिविधियाँ आगे बढ़ने की उम्मीद है।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामसुंदर पाराशर, वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला,जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार, वरिष्ठ पत्रकार मोहनलाल जैन, जिला महामंत्री रामहेत शर्मा और पंकज जैन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना ने की। साथ ही, कार्यक्रम में पत्रकार नीलम ठाकुर, पत्रकार आरती यादव व गीता की सहभागिता रही।
नई कार्यकारिणी में सुरेश चन्द्र जारोलिया जिला संरक्षक,राजेंद्र शुक्ला जिला संरक्षक,मोहन लाल जैन जिला संरक्षक,ओमप्रकाश सविता जिला संरक्षक,शमीम सिद्दीकी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रामहेत शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उमेंद्र भदौरिया जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राजेश कुमार शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राहुल शर्मा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,कमल बिहारी मुखिया जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अतुल कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष,
अशोक कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष,नीरज परिहार जिला उपाध्यक्ष,महावीर सिंह वर्मा जिला उपाध्यक्ष,दिलीप कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष,सोनू कुमार सिंघल जिला उपाध्यक्ष,मुकेश चन्द शर्मा जिला महामंत्री,श्रीकांत पाराशर जिला महामंत्री,प्रमेन्द्र फौजदार जिला महामंत्री,कमलेंद्र सिंह सिकरवार जिला कोषाध्यक्ष,सुमित गर्ग जिला सह कोषाध्यक्ष,गोविंद पाराशर जिला सचिव,अमित त्यागी जिला सचिव,राजपाल भारद्वाज जिला सचिव,प्रमोद कुमार सिंघल जिला सचिव,गजेन्द्र शर्मा जिला सचिव,राकेश जैन जिला सचिव,अब्दुल सत्तार जिला संगठन मंत्री,प्रमोद कुमार पाठक जिला संगठन मंत्री,नवीन राजावत जिला संगठन मंत्री,चोबसिंह सक्सेना जिला कार्यकारणी सदस्य,दीनदयाल मंगल जिला कार्यकारणी सदस्य,मुकेश कुमार पाराशर जिला कार्यकारणी सदस्य,पिंटू छौंकर जिला कार्यकारणी सदस्य,इंद्रेश तोमर तहसील अध्यक्ष,अजय कुमार मोदी तहसील अध्यक्ष,नीरज शुक्ला तहसील अध्यक्ष,नरेंद्र शर्मा तहसील अध्यक्ष,देवेंद्र कुमार
तहसील अध्यक्ष आदि शामिल हुए।