विद्यालय को मिली लाखों की सौगात, खुशी राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रोजेक्ट अलंकार परियोजना का समारोहपूर्वक किया भूमिपूजन

विद्यालय को मिली लाखों की सौगात, खुशी
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रोजेक्ट अलंकार परियोजना का समारोहपूर्वक किया भूमिपूजन
गांधी इण्टर कालेज सांगीपुर में प्रोजेक्ट अलंकार परियोजना के तहत भूमिपूजन करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़  मेधावियों को विज्ञान की शिक्षा के लिए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से बड़ी सौगात मिली है। प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत शासन की ओर से लालगंज तहसील में सांगीपुर स्थित गांधी इंटरमीडिएट कालेज का चयन हुआ है। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रविवार की शाम विद्यालय परिसर में छाछठ लाख सोलह हजार से अधिक की स्वीकृति हुई परियोजना का समारोह पूर्वक भूमिपूजन किया। प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत विद्यालय में कक्षा कक्ष एवं विज्ञान की प्रयोगशाला के लिए शासन द्वारा पचास लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों में इस जानकारी पर प्रसन्नता देखी गयी कि परियोजना के लिए विद्यालय की ओर से लगाए जाने वाली अंशदान की धनराशि सोलह लाख छाछठ हजार से अधिक की राशि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा निजी तौर पर प्रदान की गयी। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि विधायक मोना के प्रयास से क्षेत्र के गरीब तपके के मेधावियों को इस योजना के तहत और बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि रामपुरखास को शैक्षिक हब के रूप में विकसित करने का उद्देश्य लोगों को साक्षर बनाकर उनके अधिकारों की सुरक्षा करना है। विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. विजयश्री सोना रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. अमिताभ शुक्ल व संचालन शिक्षक रामबोध शुक्ल ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, जि.पं.सदस्य रिंकू सिंह परिहार, डॉ. निरंकार सिंह, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, डॉ. बच्चाबाबूवर्मा, अनिल सरोज, रविशंकर उपाध्याय, रवीन्द्र भूषण मिश्र, अनुराग उपाध्याय आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें