
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बोर्डिंग ग्राउंड 1108 कुंड महायज्ञ स्थल निरीक्षण किया
हिमांशु द्विवेदी/ नैमिष टुडे
जिलाधिकारी कन्नौज शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा बोर्डिंग ग्राउंड, कन्नौज में आयोजित 1108 कुंड महायज्ञ स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों से वार्ता कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, इमरजेंसी एक्जिट, यातायात प्रबंधन, अग्निशमन सेवाओं आदि की उपलब्धता एवं प्रभावशीलता का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने हेतु सीसीटीवी व ड्रोन के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जा रही है। और जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए