
पश्चिमी बाईपास ट्रक चालक हुआ अनियंत्रित दुकान में घुसा ट्रक
ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे
छिबरामऊ कन्नौज : रात्रि करीब 10 बजे पश्चिमी बाईपास छिबरामऊ में एक ट्रक से हाल ही में दुकानदार की बिल्डिंग मैं अनियंत्रित होकर ट्रक दुकान में घुस गया दुकानदार बाल बाल बच गया, ट्रक की स्पीड ज्यादा होने के कारण ट्रक चालक नहीं कर पाया कंट्रोल, हालांकि की दुकान पर पड़ी टीन क्षतिग्रस्त हुई और दुकानदार ने बताया कि एक लाख रुपए का नुक़सान हो गया वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात्रि क्रेन जेसीबी को बुलवाकर ट्रक को साइड में करवाया, बड़ा हादसा होने से टला, अगर ऐसी लापरवाही दिन में होती तो कई लोगों को जान गंवानी पड़ सकती थी, होली एवं रमजान ईद त्योहारों को देखते हुए छिबरामऊ पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग़स्त काट रहा है,पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की,