
लीड रिसोर्स सिक्योरिटी कंपनी के माध्यम से प्रिंसपल स्वास्थ्य विभाग में फैला रहे भ्रष्टाचार का वायरस
संघ की आड़ में बड़ा खेल करने में जुटे मेडिकल कालेज के प्रिंसपल, जिम्मेदार बने मौन
सुलतानपुर / कागजों पर सरकार के जीरो टॉलरेंस का डंका बज रहा है। लेकिन सच यह है कि योगी बाबा के जीरो टॉलरेंस नीति का राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसपाल द्वारा पलीता लगते हुए ही भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े कारनामे अंजाम दिए जा रहे हैं। इन्हीं भ्रष्टाचार में सुलतानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स एजेंसी “लीड रिसोर्स सिक्योरिटी एंड मैन पावर सर्विसेज नाम की कंपनी” द्वारा मनबढ़ प्रिंसिपल डॉ सलिल श्रीवास्तव की मिली भगत से भ्रष्टाचार किया गया। स्टाफ नर्स की आपूर्ति के लिए बिना अनुभव वाली कंपनी को टेंडर दे दिया गया। जिसकी शिकायत महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा तक की है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सलिल श्रीवास्तव की भूमिका इसमें संदिग्ध है। लीड रिसोर्स सिक्योरिटी एंड मैन पावर सर्विसेज नाम की कंपनी इस विवाद के केंद्र में है। सप्ताह भर का समय बीत गया, भ्रष्टाचार को उजागर हुए, किन्तु शासन- प्रशासन में बैठे अधिकारी कंपनी व प्रिंसिपल दोनों पर कार्रवाई से बच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रिंसिपल साहब संघ से जुड़े हैं, इसी कृपा पर शहर में नर्सिंग होम चलाकर लूट चलाने वाले चिकित्सक को अस्पताल लूटने का जिम्मा सौंप दिया गया। जिससे स्पष्ट है लूट का माल ऊपर तक पहुंच रहा इसलिए ही कार्रवाई में देरी बरती जा रही है।