
महमूदाबाद में भव्य कलश यात्रा के साथ शिव परिवार की स्थापना
अनुज कुमार जैन/नैमिष टुडे
महमूदाबाद, सीतापुर – भगवान भोलेनाथ के मंदिर में शिव परिवार की स्थापना के प्रथम दिवस पर नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा माँ संकटा देवी धाम से विधिवत पूजन एवं हर-हर महादेव के जयघोष के साथ प्रारंभ हुई और नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई भगवान भोलेनाथ के मंदिर, नई बाजार (उत्तरी) पहुंचकर संपन्न हुई।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का विशेष महत्व रहा, जहां पीताम्बर धारण किए हुए लगभग एक सैकड़ा देवियों और भक्तजनों ने भाग लिया और पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से भगवान भोलेनाथ के दर्शन-पूजन किए और यात्रा का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में श्रीनिवास मिश्र और श्रीमती सुषमा मिश्रा उपस्थित रहे। इसके अलावा, सीता ग्रुप के चेयरमैन रमेश वाजपेयी, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी अतुल वर्मा, भूषण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के चेयरमैन रवि भूषण सिंह, सुशील अवस्थी, कपिल अवस्थी, बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष सुशील मौर्य, विशाल गुप्ता, सुधीर चौहान, गौरव मिश्र, शिव कुमार वर्मा, रवि अवस्थी, अजय नाग सहित कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
महिला शक्ति की विशेष सहभागिता रही, जिसमें एकता मिश्रा, मोनिका मिश्रा, सारिका शुक्ला, प्रिया मिश्रा, अंशु अवस्थी, अक्षया मिश्रा, सरिता दीक्षित, सुनीता मिश्रा, अभव्या मिश्रा, निधि अवस्थी, बीना गुप्ता, श्रीमती चौहान, शिव देवी, रोली चौहान आदि अनेक मातृशक्ति सम्मिलित हुईं।
पूजन कार्यक्रम को आचार्य विजय मिश्र, पीयूष शुक्ल और आनंद मिश्र ने विधि-विधान से संपन्न कराया। इस पावन अवसर पर नगर में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला।