पत्रकार हत्या मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिए कड़े निर्देश, संगठन में नए पदाधिकारी नियुक्त

पत्रकार हत्या मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिए कड़े निर्देश, संगठन में नए पदाधिकारी नियुक्त

सीतापुर। विश्व मानव अधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतू सिंह दिनकर ने दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या किए जाने की जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय प्रभारी/मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश पांडेय को निर्देश दिया कि वे सीतापुर के पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर इस मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी लें।

राष्ट्रीय प्रभारी ने तुरंत पुलिस प्रशासन से बातचीत कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया कि हत्या की जांच तेज कर दी गई है, और पुलिस अधीक्षक समेत पूरी टीम इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। जल्द ही हत्या के दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिलेगा।

संगठन में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति

दिनांक 8 मार्च 2025 को संगठन में नए पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया, जिसमें—

अनुज कुमार जैन – राष्ट्रीय न्यूज़ एडिटर एवं मीडिया प्रमुख, भारत

हबीब अहमद – तहसील सदस्य, महमूदाबाद

बाबूराम – ब्लॉक सदस्य, पहला

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानपूर्वक मनोनीत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया कि वे ट्रस्ट के नियमों का पालन करेंगे, समाज में निष्पक्षता से कार्य करेंगे और मानवाधिकार जागरूकता का प्रसार करेंगे।

मानवाधिकार जनपहल चौपाल के माध्यम से समाज में मानवाधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने का संकल्प भी लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें