संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत टाइड टर्नर प्लास्टिक चैलेंज सर्वेक्षण कार्य संपन्न

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत टाइड टर्नर प्लास्टिक चैलेंज सर्वेक्षण कार्य संपन्न

 

नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम(U.N.E.P.) के तहत टाइड टर्नर प्लास्टिक चैलेंज का 186 बच्चों का सर्वेक्षण पूर्व माध्यमिक विद्यालय कागारौल- प्रथम, विकासखंड- खेरागढ़, जनपद- आगरा में वरिष्ठ शोधकर्ता तरुण वर्मा (अशोका ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट बैंगलोर तथा यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड यू.के.) द्वारा किया गया। इस सर्वेक्षण के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति बच्चों का ज्ञान व समझ, दृष्टिकोण तथा व्यवहार के विषय में जानकारी एकत्रित की गई। इस कार्यक्रम का समन्वयन “सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ” के रीजनल कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार पटेल तथा जिला समन्वयक डा. मनोज कुमार वार्ष्णेय (प्रवक्ता/मेंटर खेरागढ़) डायट आगरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश सिंह सोलंकी, सत्य पाल सिंह(राज्य पुरस्कृत शिक्षक), इंद्रप्रकाश, श्वेता उप्रेती सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें