
पर्यावरण सेना प्रमुख के कार्य से प्रभावित होकर लॉ के छात्र ने दिया हरियाली का संदेश
नैमिष टुडे/डॉ.अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़ । पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के कार्य से प्रेरित होकर लखनऊ विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई कर रहे छात्र सत्यम तिवारी ने लक्ष्मणपुर ब्लॉक के हंडौर में पौधरोपण करके मनाया जन्मदिन। पौधरोपण के पश्चात उन्होने सभी से पर्यावरण सेना प्रमुख के आवाह्न को साकार करने व पर्यावरण को संरक्षित एंव संकल्पित करने के लिए समय- समय पर पौधरोपण करने की अपील की । इस दौरान राजकुमार द्विवेदी एडवोकेट, सूर्य प्रकाश तिवारी, रंजन कुमार, शहबाज खान आदि रहे ।