ब्लॉक संसाधन केंद्र अछनेरा पर बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु सेल्फ एस्टीम प्रशिक्षण हुआ संपन्न

ब्लॉक संसाधन केंद्र अछनेरा पर बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु सेल्फ एस्टीम प्रशिक्षण हुआ संपन्न

नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। विकास खण्ड अछनेरा में तीन व चार फरवरी को स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत सेल्फ एस्टीम, मीना मंच, जीवन कौशल, पॉवर एंजल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने हेतु विकास क्षेत्र के 62 उच्च प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की सुगमकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र अछनेरा,आगरा पर सम्पन्न हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी सौरभ आनंद के मार्गदर्शन में दो दिवसीय प्रशिक्षण की बारीकियां से रुबरु कराते हुए सभी प्रतिभागियों से परिचर्चा की और उन्हें प्रमाण पत्र वितरण कर समापन किया। प्रशिक्षण में प्रगति के पंख, आधाफुल कॉमिक सीरीज, अरमान माड्यूल, सेल्फ डिफेंस आदि विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा हुई। प्रशिक्षण में मीना मंच का गठन, सुगमकर्ता के कार्य पर भी विस्तार से समझाए गए।
प्रशिक्षण के उपरांत सभी सुगमकर्ता अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के सशक्तिकरण हेतु कार्य करेंगे। प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार (ए.आर.पी.) एवं अनिल कुमार के द्वारा प्रदान किया गया। मास्टर अशोक कुमार एवं अनिल कुमार ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण में किशोर, किशोरियों के आत्मविश्वास और आत्म सम्मान को बढ़ाना, जेंडर सम्बन्धी रूढ़ियों के बारे में समझ विकसित करना, जीवन कौशल, मीडिया द्वारा बताये गये आदर्श रूप रंग एवं शारीरिक बनावट पर जागरूकता पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें