
रमेश सिंह, प्रधान गरियांव/ योगेश सिंह उद्योगपति सूरत – पौत्र यशोवर्धन के जन्मदिन पर सांसद सीमा द्विवेदी एंव जज सिंह अन्ना द्वारा सैकड़ों गरीब महिलाओं को साड़ियां बाटी, यशोवर्धन को दीर्घायु का आशीर्वाद मिला
ब्यूरो प्रमुख /अरुण कुमार दुबे /नैमिष टुडे /जौनपुर
मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के गरियांव बाजार निवासी प्रधान रमेश सिंह और उनके भाई उद्योगपति योगेश सिंह ने अपने पौत्र यशोवर्धन के जन्मदिन पर श्री रामचरितमानस कथा, हवन, भंडारा और सैकड़ो गरीब महिलाओं को साड़ियां वितरित कर पौत्र का जन्मदिन मनाया 5वर्षीय यशोवर्धन के आशीर्वाद देने के लिए सांसद सीमा द्विवेदी भी पहुंची और दीर्घायु का आशीर्वाद दिया । गरीब महिलाएं साड़ियां पाकर प्रसन्नचित हो गई और नाचने गाने बजाने लगी । इस अवसर पर उपस्थित जनता ने गरियावं प्रधान रमेश सिंह और योगेश सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी लोग रमेश सिंह योगेश सिंह को मुंगरा बादशाहपुर का ब्लॉक प्रमुख या विधानसभा लड़ने की न्योता दे रहे हैं और विकास के लिए हमेशा चिंतित रहने वाले विकास करने वाले रमेश सिंह योगेश सिंह मुंगरा बादशाहपुर के भविष्य हो सकते हैं और हर गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं वहीं रमेश सिंह ने कहा कि सतहरियां इंडस्ट्रियल एरिया का विस्तार होना चाहिए जिससे स्थानीय लोगों को सर्विस मिल सके मुंगरा बादशाहपुर की जाम समस्या रेलवे स्टेशनों की समस्या हर गांव में सड़क समस्या को लेकर उन्होंने सरकार से आह्वान किया कि सरकार इन सभी मुद्दों पर ध्यान दें । जनता देव तुल्य है जनता कहेगी तो मैं मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा और ब्लॉक प्रमुख दोनों लड़ने के लिए तैयार हूं ।