अधिकारीगण बहुत ही गंभीरता पूर्वक जिम्मेदारी के साथ बिना किसी के दबाव में आए हुए सर्वे करे- जिलाधिकारी जौनपुर

अधिकारीगण बहुत ही गंभीरता पूर्वक जिम्मेदारी के साथ बिना किसी के दबाव में आए हुए सर्वे करे- जिलाधिकारी जौनपुर

कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वेक्षण 2025 के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई।

ब्यूरो प्रमुख/ अरुण कुमार दुबे /नैमिष टुडे /जौनपुर

कार्यशाला में बताया गया कि जनपद जौनपुर में 1734 ग्रामसभा में 28 फरवरी 2025 तक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया जाना है। निर्देशित किया गया कि मुख्य विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके सर्वेयर की समीक्षा भी की जाए। विकास खंड स्तर पर प्राप्त शिकायत प्रार्थना पत्र रजिस्टर का अवलोकन खंड विकास अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। जनपद स्तर पर परियोजना निदेशक द्वारा प्रत्येक विकास खंड के रजिस्टर का अवलोकन और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ग्राम सभा सर्वे पूर्ण होने के पश्चात ग्राम सभा खुली बैठक करवाकर सूची अनुमोदन करवाया जाएगा। एपीलाईड कमेटी का अनुमोदन जनपद स्तर पर किया जाएगा।

सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बडे़ ही सौभाग्य का विषय है कि हमें गरीब और वंचित तबके के लोगो का घर बनवाने का अवसर मिल रहा है, इसलिए इस पुनित कार्य में सभी सर्वे से सम्बधित अधिकारीगण ईमानदारी पूर्वक सर्वे करते हुए पात्र व्यक्तियों का चयन करेंगे। कहा गया कि अधिकारीगण गांव में भी प्रवास कर सर्वे का कार्य कराना सुनिश्चित करें जिससे समस्त पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके। सर्वे के दौरान पात्रता के जितने भी पैरामीटर है उनका अनुपालन अवश्य किया जाए।

उपस्थित समस्त को सर्वे के दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पात्रों का चयन करने की शपथ भी दिलाई गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारीगण बहुत ही गंभीरता पूर्वक जिम्मेदारी के साथ बिना किसी के दबाव में आए हुए सर्वे करे। किसी भी दशा में अपात्रों का चयन नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें