
सर्वेश स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज लीलवौटी नाथ धाम द्वारा हो रहा भंडारा प्रयागराज।
नैमिष टुडे/संवाददाता
अनुराग मिश्रा गोलू आपको बताते चलो प्रयागराज महाकुंभ सर्वेश स्वरूप ब्रह्मचारी के प्रयागराज महाकुंभ पूरा पंडाल लगा है जिसमें भंडारा पूरे 45 दिन का होता है जिससे यहां पर 45 दिन में हर प्रकार का भंडारा होता है फल फ्रूट भंडारा खाने का भंडारा और जितने भक्त लोग आते हैं सब प्रसाद ग्रहण करते हैं बहुत जोर से और यहां पर भंडारे को भंडारी लोग हैं बहुत ही साफ सफाई से प्रसाद बनाते हैं मेंनभंडारी श्याम किशोर मिश्रा पंथ और उनके साथी लोग जो साथ में रहते हैं रोहित पांडे राहुल पांडे जीतू मिश्रा सुनील मिश्रा अखिलेश अवस्थी रॉबिल पांडे पंकज मिश्रा अंकित त्रिपाठी सुधीर मिश्रा सुशील मिश्रा क्या समस्त भंडारी टीम के साथ प्रयागराज भंडारे में तैनात रहेंगे है