भाकियू जनमंच ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के तत्काल निस्तारण को सौंपा ज्ञापन
नैमिष टुडे/धीरेन्द्र कुमार वर्मा
कीचड़ युक्त मार्गों की साफ सफाई, नाली निर्माण व मनरेगा मजदूरों को काम न दिए जाने की समस्याओं को लेकर मुखर हुआ संगठन।
बिसवाँ।सीतापुर सकरन क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों की अनेकानेक समस्याओं से निजात दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली को लेकर भारतीय किसान यूनियन जनमंच ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित खंड विकास अधिकारी के मातहत कर्मचारी वरिष्ठ लेखाकार को ज्ञापन सौंपा।
संगठन जिलाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द के मजरा बाछेपुर में निकास मार्गों पर कीचड़ युक्त जलभराव से निजात दिलाने,मनरेगा मजदूरों को स्थानीय रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही ग्राम पंचायत सकरन खुर्द के मजरा सिकरहना के गरीब बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित कराने को प्रशासन से कहा।इस अवसर पर सुशील राज ब्लॉक अध्यक्ष,राममिलन यादव संगठन मंत्री,लवकुश भार्गव,निर्मल सिंह,भगवानदीन निषाद,रेशू भार्गव,पार्वती,रामजती,मीरा देवी सहित करीब आधा सैकड़ा संगठन के सदस्य व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।