महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
नैमिष टुडे/संवाददाता
महमूदाबाद /सीतापुर शहीदी दिवस के अवसर पर मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमैनिटीज, साइंस एंड टेक्नोलॉजी के भव्य सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का स्मरण किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव एवं पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हजारों वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जिसके परिणामस्वरूप भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ और 26 जनवरी 1950 को गणराज्य बना।
उन्होंने कहा कि बलिदानियों के प्रति सच्ची श्रद्धा तभी व्यक्त की जा सकती है, जब हम गांधी जी के विचारों और सिद्धांतों का पालन करें। उनके सामाजिक, शैक्षिक, राजनीतिक, आध्यात्मिक और आर्थिक विचार आज भी प्रासंगिक हैं और मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे भारतीय संविधान का पालन करेंगे, राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा सुनिश्चित करेंगे और सामाजिक सौहार्द व भाईचारे को बढ़ावा देकर भारत को एक महाशक्ति बनाने में योगदान देंगे।
कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, डॉ. अंकुर सिंह, डॉ. कौशलेन्द्र मिश्र, डॉ. प्रदीप, डॉ. शबीना मुस्तफा, बृजेश कुमार, सर्वेश श्रीवास्तव, सत्येंद्र यादव, अनूप सिंह, राहुल सिंह, श्रीकांत द्विवेदी, विनोद कुमार सहित अन्य प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।