
पंडित संतोषी लाल शुक्ल मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
*प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ला बोले— “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती”*
महमूदाबाद, सीतापुर
पंडित संतोषी लाल शुक्ल मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता। असफलता से सीख लेकर यदि दोबारा प्रयास किया जाए, तो सफलता निश्चित होती है।” उन्होंने छात्र जीवन में विद्या के साथ संस्कारों के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यह आदर्श जीवन की आधारशिला रखता है।
समारोह में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट प्री-बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिभावक संजय कश्यप, राजकुमार वर्मा, सुधीर कुमार, अरविंद कुमार, उत्तम कुमार, हिमांशु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
*सम्मानित छात्र-छात्राएँ:*
हाई स्कूल:
प्रथम स्थान – इंदू रावत
द्वितीय स्थान – आदित्य वर्मा
तृतीय स्थान – लक्ष्मी देवी
इंटरमीडिएट (कला वर्ग):
प्रथम स्थान – रक्षा वर्मा
द्वितीय स्थान – इंदू वर्मा
तृतीय स्थान – आयुषी वर्मा
इंटरमीडिएट (विज्ञान वर्ग):
प्रथम स्थान – अंशिका वर्मा
द्वितीय स्थान – आयुषी वर्मा
तृतीय स्थान – अंशिका गुप्ता
विद्यालय के शिक्षक अंशुल अवस्थी, नरेंद्र वर्मा, राजेश यादव, अरुण वर्मा, संदीप वर्मा आदि ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कार्यक्रम यादगार बन गया।