खण्ड विकास अधिकारी विवेक मणि त्रिपाठी ने किया छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया*

*खण्ड विकास अधिकारी विवेक मणि त्रिपाठी ने किया छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया*

*नन्हे मुन्ने बच्चो ने बिखेरा जलवा

संवाददाता दिलीप त्रिपाठी

जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद विकासखंड रामपुर मथुरा खण्ड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित हुआ कार्यक्रम नन्हे मुन्ने बच्चो ने दिखाया जलवा खंड शिक्षा अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को सम्मानित किया इसी बीच उमरी गणेशपुर प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक का विद्यार्थी जिसका नाम सुभाष चन्द्र ऐसी कविता सुनाई वहा बैठे लोग मनमोहित हो गए विद्यालय की प्रधानाअध्यापिका मंजरी सिंह महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष का कहना की ए बच्चा कक्षा एक में पढ़ता है पर कक्षा चार की कविता पूरी याद है बोलना कविताओं का ज्ञान इतनी छोटी उम्र में याद करना बहुत टेलेंटेट बच्चा है और आगे अभी पूरा भविष्य है इसके अंदर जो जुनून है बहुत आगे तक जाएगा कविता सुनकर विकास खण्ड अधिकारी ने बहादुरी देख पांच सौ रुपए से सम्मानित किया अपना आशीर्वाद दिया उत्साह वर्धन किया इसी बीच अभनापर प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओ के द्वारा एकांकी प्रस्तुत की गई
खण्ड विकास अधिकारी विवेक मणि त्रिपाठी के द्वारा छात्र छात्राओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया अध्यापकों के बनाए माडल को देखा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया संबोधन में विकास खंड अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल पर ध्यान से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे समय समय पर मोटिवेट करे अध्यापकों को आदेशित करते हुए कहा की बच्चे इस देश का भविष्य है गुरु होने का दायित्व निंभाना है सरकारी स्कूल के बच्चे भी किसी से कम नहीं है ए करके दिखाना है ताकि गरीब बच्चे भी पड़े लिखे आगे बड़े आईएस,डाक्टर, इंजीनियर्स,अध्यापक बने आदि छेत्रो में पहुंचे स्कूल और अध्यापकों का नाम रोशन हो
मंजरी सिंह अध्यापिका ने छात्र छात्राओं पर लिखी कविता की कुछ पंक्तियां गुदड़ी के लाल💐💐
गुदड़ी में छुपे लाल हैं ,
देखो क्या कमाल हैं ये।
मिल जाएं अगर राहें नई,
फिर कर जाते,क्या कमाल हैं ये।
मुश्किलों ने है पाला इनको,
प्रकृति ने है ढाला इनको।
रामपुर की माटी के,
अद्भुत अनोखे लाल हैं ये।
जीने की नई चाह हैं ,
सूरज के नव विहान हैं ये।
ऊर्जा की नई खान हैं ,
भविष्य की नव उड़ान हैं ये।
डरते नहीं तूफानों से कभी,
रुकते नहीं है मंजिल से पहले।
हिम्मत में बेमिसाल हैं ,
प्रतिभाओं के भंडार हैं ये।
अपने पे अगर आएं तो,
छू लेंते गगन विशाल हैं ये।
कर जाते नव कमाल हैं ,
आशाओं के असीम द्वार हैं ये।
उज्ज्वल भविष्य अपार हैं ,
गांजर के नौनिहाल हैं ये।।।

इस कार्यक्रम में उपस्थित
शिक्षक संघ के अध्यक्ष जंगबहादुर यादव ,मुकेश कुमार,
चंदन शर्मा,विनय वर्मा,पंकज मिश्रा,संदीप कुमार, चंदन सिंह ,नवनीत मिश्रा,अध्यापक, अध्यापिकाए, छात्र छात्राएं भारी संख्या में आंगन बाड़ी की कार्यकत्री व छात्र छात्राएं माजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें