मिश्रित की नवीन गल्ला मंडी के अधिकारी व कर्मचारी धान की प्राइवेट खरीद करके नगद बेंच रहे हरदोई की गल्ला मंडी में 

मिश्रित की नवीन गल्ला मंडी के अधिकारी व कर्मचारी धान की प्राइवेट खरीद करके नगद बेंच रहे हरदोई की गल्ला मंडी में

मिश्रित सीतापुर / प्रदेश के मुख्य मंत्री सरकारी विभागों में ब्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करके जीरो टारलेंस पर काम करने का दावा कर रहे है । वहीं उनके मातहत अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार के नित नए रास्ते निकाल कर प्रति मांह सरकार के राजस्व को लाखो रुपयों का चूना लगाने का कार्य खुले आम कर रहे है । मिली जानकारी के अनुसार कस्बा मिश्रित के कुतुबनगर रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी में वर्तमान समय लग भग आठ धान खरीद केन्द्र संचालित हो रहे है । सूत्रों की माने तो यह केन्द्र संचालक क्षेत्रीय किसानों की ट्रालियां दो से तीन दिन तक खड़ी रखते है ।और रात में गल्ला ब्यापारियों के धान खरीद कर सीधे हरदोई गल्ला मंडी को भेज कर अच्छी खासी रकम कमाने में लगे हुए है । कस्बा मिश्रित के प्राइवेट गल्ला ब्यापारियों ने दबी जुबान बताया है । कि यहां के केन्द्रों पर तैनात संचालक 500 रुपए प्रत्येक ट्राली पर लेकर धान को नम्बर दो में कर देते है । और हरदोई की प्राइवेट मंडी में भेंजकर नगद पैसों में बेंच कर अपनी जेबें गरम कर रहे है । जब क्षेत्रीय किसानों की ट्रालियां एक सप्ताह तक खड़ी रहकर धान तौल करने का इंतजार करती रहती है । यहां के क्षेत्रीय किसान ग्राम जसरथपुर निवासी सुनील , महेश , आनंद , राकेश , अयोध्या , अमित सिंह , आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए कार्यवाही करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें