
ग्राम पंचायत सचिव बीरेन्द्र गुप्ता पर रन्नूपुर के ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत रन्नुपुर निवासी निवासियों ने खंडविकाविकास अधिकारी को सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि मिश्रित ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार गुप्ता भ्रष्टाचार में संलिप्त है । वह सरकारी आवास आवेदन के लिए जाते हैं । सुविधा शुल्क की मांग करते है । सुबिधा शुल्क न देने पर उन्हें डांट फटकार कर अपने कार्यालय से बाहर भगा देते हैं । ग्रामीणों का आरोप है । कि ग्राम पंचायत सचिव कहते हैं । जब तक आप हमको पैसे नहीं दोगे हम किसी भी प्रकार का कोई आवास प्रदान नहीं करेंगे । यहां के ग्रामीणों ने कल आंशिक रुप से ब्लाक में धरना प्रदर्शन करते हुए खंडविकास अधिकारी को ग्राम पंचायत सचिव के विरुध्द शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है । आपको बता दें कि इनके पास जो भी ग्राम पंचायतें है । सभी ग्रामीण काफी परेसान चल रहे है । परिवार रजिस्टर की नकल , मृत्व प्रमांण पत्र आदि में भी भारी सुबिधा शुल्क की मांग करते है । जिससे सभी लोगों ने परेसान होकर खंडविकास अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर सचिव बीरेन्द्र गुप्ता के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है । सूत्रों की माने तो यह पंचायत सचिव जहां भी रहे है । हमेशा विवादित रहे है । अपनी कार्य शैली को लेकर यह पंचायत सचिव कई बार निलम्बित भी हो चुके हैं । फिर भी अपनी कार्य शैली में कोई परिवर्तन लाना नही चाहते हैं ।