ग्राम पंचायत कुतुबनगर में बिना किसी मद के प्राइवेट बैंक खातों में लाखों रुपए भेज सरकारी धन का हुआ बंदर बांट
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायतो में विकास कार्यों के लिए आवंटित सरकारी धनराशि को बंदर बांट करके हजम करने के चौंकाने वाले अनेकानेक मांमले निरंतर उजागर हो रहे हैं । फिर भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का ढिंढोरा पीटने वाला प्रशासन हेर फेर करके सरकारी धनराशि हजम करने वाले भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही न करके उन्हें अभय दान दे रहा है । मांमला मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायत कुतुबनगर का है । यहां पर 28 सितंबर को बिना किसी मद के अजीत नामक व्यक्ति के खाते पर 13035 रुपए भेजे गए हैं । वहीं सुभाष ट्रेडर्स के खाते पर बिना किसी मद के 91600 रुपए तथा दूसरी बार 19500 रुपए हसीब के खाते पर 12324 रुपए , शहाबुद्दीन के खाते पर मजदूरी के नाम 20700 रुपए सोनू बंसल मशीनरी स्टोर के खाते पर 86250 रुपए पुनः शहाबुद्दीन के खाते पर 25353 रुपए बिना किसी मद के भेजे गए हैं । पुनः सुभाष ट्रेडर्स के खाते पर 93348 रुपए सप्लाई आफ मैटेरियल , सोनू बंसल के खाते पर 94500 सप्लाई आफ मैटेरियल , मोहम्मद अब्बास 18190 रुपए , गोला बाबा ईंट उद्योग के नाम पर 1लाख 38 हजार दूसरी बार 37 हजार 100 तीसरी बार 66 हजार 78 रुपए शहाबुद्दीन के खाते पर 27900 रुपए , हबीब के नाम 21567 रुपए , प्रतिपल संवाद टेंडर का भुगतान 2100 रुपए , पुन: अजीत के नाम 21330 दूसरी बार 14931 रुपए का भुगतान किया गया हैं । जिसकी स्थलीय जांच कराकर कार्यवाही करने की आवस्यक्ता है ।