
न्यायालय मे वाद प्रस्तुत होने पर प्रशासन द्वारा नही मिला न्याय
संवाददाता/ दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्र थाना कोतवाली महमूदाबाद के अंतर्गत ग्राम छोटी सरैया मजरा सरैया बलदेव सिंह का मामला सामने आया कि वादी द्वारा न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन महमूदाबाद सीतापुर मे दीवानी वाद संख्या 373/2020 रमेश बनाम जाबिर आदि तारीख पेशी 10/12/2024 अस्थाई निषेधाज्ञा जो विचाराधीन हैं जिस पर विपक्षी गण जाबिर,साविर पुत्र गण नूर मोहम्मद व अरमान पुत्र साबिर जो मुस्लिम जाति के है विपक्षियों ने जबरदस्ती वादी के मकान को जबरन धीरे धीरे गिरा रहे हैं वादी ने इस संबंध मे जिलाधिकारी सीतापुर, पुलिस अधीक्षक सीतापुर,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महमूदाबाद सीतापुर आई जी आर एस के माध्यम से कई प्रार्थना दिया परन्तु वादी को न्याय नहीं मिला और जब कहीं पर न्यायालय मे वाद चल रहा होता तो प्रशासन उसकी मदद करता है परन्तु यहां वादी द्वारा बताया गया कि पुलिस आयी और मुझे उल्टे कहती हैं कि मैं आपकी मदद नहीं कर सकता हूं इसी तरह जब वादी न्याय के लिए दर दर घूम रहा है और जब न्याय नहीं मिलता है तो लोगों का विश्वास न्यायालय से उठ जाता है और लोग गुंडों का दरवाजा खटखटाया जाता है अब देखना है कि प्रशासन द्वारा क्या विपक्षियों पर कार्रवाई करेगा य निष्क्रिय रहेगा