
सांसद राकेश राठौर की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक हुई संपन्न
महमूदाबाद सीतापुर /नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक शनिवार को सांसद राकेश राठौर की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक में सभासदों ने सफाई, प्रकाश, विकास के मुद्दे उठाए।
सांसद राकेश राठौर ने कहा कि महमूदाबाद मेरा परिवार है। यहां का सम्पूर्ण विकास किया जाएगा। आप लोग अपने अपने काम दें। जिनको कराया जाएगा। सभासद उमेश वर्मा ने रामकुंड चौराहे पर बनी श्रमिक मंडी हटाने की मांग की। सभासद संघ अध्यक्ष चक्रसुदर्शन पाण्डेय ने कहा कि पालिका द्वारा कम से कम दो लाख रुपए का धनराशि सभासदों को दी जानी चाहिए जिनको वह अपने विवेक से खर्च कर सकें। सभासद आसिफ ने जेई दीपमणि पांडेय के खिलाफ कमीशनबाजी काआरोप लगाया व नगरपालिका कार्यालय में उपस्थित न होने पर आपत्ति जताई । जिस पर सांसद ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान चेयरमैन मोहम्मद अहमद, ईओ शैलेन्द्र दुबे, रामगोपाल, अखिलेश, बदर अहमद, मुन्नी देवी, बीना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।