
दलालों की सक्रियता अधिकारियों की निष्क्रियता का खामियाजा भुगत रही जनता
नैमिष टुडे, अभिषेक शुक्ला
रेउसा-सीतापुर।विकास खंड रेउसा क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांवों में विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर चंद दलालों के द्वारा दलाली का गोरखधंधा चरम पर है ग्राम पंचायत ईरापुर सुतौली, चंद्रसेनी, गुडरुवा, बरी, सहित कई गांवों में कुछ दलालों के द्वारा भोली भाली महिलाओं को गुमराह कर पेंशन के नाम पर पहली किस्त की वसूली की जाती है जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर अंजान बने हुए हैं ये दलाल इतना सक्रिय हैं कि अनाधिकृत दस्तावेज खुद बनाकर पेंशन बनवाने के नाम पर ठगी करते देखे जाते हैं इतना ही नहीं ग्राम प्रधान व सचिव से इसकी जानकारी व सत्यापन भी नहीं कराया जाता है।जानकारी अनुसार रेउसा क्षेत्र चंद्रसेनी निवासी सर्वेश कुमार पुत्र चेतराम द्वारा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर जमकर वसूली की जाती है ग्राम पंचायत ईरापुर सुतौली मजरा बंगरहा निवासी सरोज कुमार पुत्र मनोहर, रम्पता पत्नी मनोहर, श्यामा देवी पत्नी सुन्दर आदि ने बताया उक्त दलाल के द्वारा एक माह पूर्व पेंशन व किसान सम्मान निधि बनवाने के लिए कागज लिए थे और बैंक पासबुक, आधार कार्ड भी ले लिया था और कहा था की ज़ब पैसा आ जाएगा और वो पैसा मुझे निकाल कर दोगी तब मै आधार कार्ड बैंक पासबुक तुम्हे दे दूंगा आखिर इस तरह के दलालों पर विभागीय जिम्मेदार अधिकारी क्यों नहीं कर रहे कार्यवाही इस सम्बन्ध मे विभागीय अधिकारी रेउसा ओमेन्द्र पाल सिंह से जानकारी करने पर बताया मामले की जाँच कर उक्त ब्यक्ति पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।