जेई एम आई कसमंडा की हो गई जांच तो भ्रष्टाचार से उठेगा पर्दा हो रही चर्चा

जेई एम आई कसमंडा की हो गई जांच तो भ्रष्टाचार से उठेगा पर्दा हो रही चर्चा
नैमिष टुडे, अभिषेक शुक्ला
सीतापुर। प्रदेश शासन भ्रष्टाचार को समाप् करने के लिए प्रयत्नशील है, वही प्रशासन में बैठे सख्त कार्यशैली के अधिकारी भी कार्रवाई करने में पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं।बताते चलें कि ऐसी कई कार्यवाहियां प्रशासन द्वारा की गई है जो जनता के मन में घर कर गई की शासन के सुर में सुर मिला रहा है जनपद का प्रशासन! लेकिन इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार नहीं थम रहा जो सवाल बनकर बार-बार उभर रहा है बताते चलें इन दिनों विकासखंड कसमंडा के जलकल विभाग की चौराहों और चाय की टपरियों पर चर्चाएं हो रही है कि यहां पर जेई एम आई और बोरिंग टेक्नीशियन की मिली भगत से बड़े पैमाने पर इन दोनों अधिकारी और कर्मचारी के कार्यकाल में हेरा फेरी की गई है?अगर जांच होगी तो इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है क्योंकि जिस तरीके से कार्यशैली से कार्य किया गया उससे यह सिद्ध हो सकता है कि जेई एम आई और बोरिंग टेक्नीशियन विभाग से हटकर अपनी अलग ही कार्य शैली से कार्य कर रहे हैं बताते चलें कि सूत्र बताते हैं कि बोरिंग कहीं और,और हुई कहीं और है तो क्या ऐसा हुआ है तो यह भी चर्चाओं में है की इतना ही नहीं अगर जियो टैग चित्र से भी धरातल की जांच कर ली जाए तो मामला सामने आ जाएगा की क्या हुआ है और क्या करना था! तो एक चर्चा और भी हो रही है कि जिस तरीके से कार्य हुआ है उनमें बिलों पर भी बातें हो रही हैं कि बिल फर्जी तरीके से लगाए गए,फिलहाल तो इस पर कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है कि क्या है और क्या नहीं आखिर क्या है जलकल विभाग कसमंडा की असलियत क्या वाकई में यहां पर जिस तरीके से चर्चाएं हो रही हैं वही हुआ है या फिर सिर्फ चर्चाएं ही हैं लेकिन दूसरी ओर बातों ही बातों में एक कहावत कही जा रही है हाथ कंगन को आरसी क्या पढ़े-लिखे को फारसी क्या का मतलब है कि अगर जांच हो जाए तो अपने आप यह समक्ष होगा की हकीकत में जो बातें हुई उन में कितनी सत्यता है अब देखना यह है क्या जांच होगी और जांच होगी तो क्या सटीक कार्यवाही की जाएगी यह तो आगे पता चलेगा कि क्या है कसमंडा के जलकल विभाग की हकीकत जांच के बाद ही खुलासा होगा मानवाधिकार सहायता संघ जिलाध्यक्ष ने प्रकरण को लिया गंभीरता से,जांच हेतु बीडीओ को देंगे शिकायती पत्र?
सीतापुर। प्रकाशित समाचार पर असर देखने को मिल रहा है की इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के विपरीत अगर कार्य हो रहा है तो इस प्रकरण में काफी बड़ा मामला है और सरकार की योजनाओं को गलत तरीके से क्रियान्वित करके छवि खराब करने की कोशिश है जिससे यह मामला बेहद पेचीदा नजर आ रहा है फिलहाल इस प्रकरण से पर्दा उठाने के लिए मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय बैठक करेगा और कार्यकर्ताओं की सहमति से खंड विकास अधिकारी कसमंडा से प्रकरण की शिकायत करेगा और जांच का आग्रह करेगा जल्द से जल्द इस प्रकरण का खुलासा हो और अगर ऐसा हो रहा है तो उसे पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए
कसमंडा बीडीओ की सख्त कार्यशैली,जांच हुई तो होगी कार्यवाही माना जा रहा तय!
सीतापुर। कसमंडा विकासखंड के जलकल विभाग में जेई एम आई और बोरिंग टेक्नीशियन की बातें हो रही है कि उनके द्वारा विभाग में कई स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है तो इसी पर बातें यह हो रही हैं कि वर्तमान में विकासखंड में तैनात आईएएस अधिकारी नितिन सिंह के पास कसमंडा खंड विकास अधिकारी का चार्ज है और इनकी सख्त कार्यशैली से विकासखंड के इस महत्वपूर्ण विभाग में जांच हुई तो खलभली मच सकती है क्योंकि अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो फिर कार्यवाही भी सुनिश्चित है क्योंकि जिस तरीके से अब तक देखा गया है कि खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रकरण के समक्ष आते ही कार्यवाही की गई है उससे यह प्रयास लगाए जा रहे हैं कि अगर प्रकरण से पर्दा उठा तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई भी होगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें