
खाँसी के मरीज को बना दिया कैंसर का मरीज,पीड़ित ने रिपोर्ट कराई दर्ज
विष्णु सिकरवार
आगरा। में डाक्टरों ने खांसी के मरीज को बनाया कैंसर का मरीज पीड़ित ने डॉक्टरों पर धारा 420 व 406 थाना हरीपर्वत में रिपोर्ट दर्ज कराई। बता दें कि खाँसी आने पर किसान राजकुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कुकथला अछनेरा को कैंसर मरीज बना देने पर पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने मुंबई व दिल्ली के डॉक्टरों की जांच में नेगेटिव रिपोर्ट आने पर किसान की जान में जान आई थी। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने पीड़ित किसान की 28 अप्रैल 2023 में शिकायत पुलिस आयुक्त से की। आरोप लगाया कि पुलिस षड्यंत्र में शामिल कई डॉक्टरों को बचा रही है।
पुलिस आयुक्त ने पहले मुख्य चिकत्सा अधिकारी से जांच कराई, डॉक्टरों की जांच के वाद सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत की आख्या ली गई हरीपर्वत थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये।