
मुकदमे के दौरान नगर पालिका ने जबरदस्ती हटाया कब्जा
संवाददाता/ दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सुदौली मे अवादी की भूमि पर न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन महमूदाबाद सीतापुर मे दीवानी वाद संख्या 256/2024 शिवकृपाल बनाम नगर पालिका परिषद जो स्थाई निषेधाज्ञा का वाद विचाराधीन है और वादी का कहना है कि मुझे न तो नगर पालिका परिषद द्वारा कोई नोटिस व सूचना नहीं दी गई और और बिना सूचना दिए हमारा कब्जा हटाया गया है और वादी ने यह भी बताया कि वर्तमान मे सभासद के चुनावी रंजिश को लेते हुए सभासद एवं नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने मिलकर हमारा कब्जा हटाया गया है अगर ऐसा होता रहा तो तो लोगों का न्यायालय पर विश्वास नहीं रह जायेगा और लोग गुंडों की चौखट चूमने का काम करेंगे