सड़क हादसे में घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना क्षेत्र के कस्बा मिढ़ाकुर निवासी (28) वर्षीय कन्हैया सोलंकी पुत्र स्वर्गीय विजय सिंह सोलंकी रामबाग स्थित एक आगरा मुंबई ट्रांसपोर्ट कंपनी पर काम करते थे। सोमवार रात करीब 11 बजे वह ट्रांसपोर्ट कंपनी से बाइक से घर आ रहे थे रास्ते में गांव सहारा के निकट अज्ञात वाहन ने कन्हैया की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कन्हैया को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहा इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई । कन्हैया की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। वह अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था पूर्व में उसके पिता व भाई की मृत्यु हो चुकी है मृतक पर दो बच्चे है।