
स्व. यशोदा कन्या पीजी कालेज में सम्पन्न हुआ विधिक साक्षरता शिविर ।
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के स्टेशन रोड पर स्थित स्वर्गीय यशोदा कन्या महाविद्यालय में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि सचिव /अपर जिला जज नरेंद्र कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । उन्होंने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत निः शुल्क कानूनी सलाह , न्याय , लोक अदालत का आयोजन किया जाता है । डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल अधिवक्ता सुदीप बाजपेई ने भी छात्राओं को जागरूक करते हुए भ्रूण हत्या पर प्रकाश डाला , अधिवक्ता भूपेंद्र दीक्षित ने विस्तार से विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी । और छात्राओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया । अपर जिला जज नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने छात्रों के द्वारा बनाए गए पोस्टर व स्लोगन की सराहना करते हुए कालेज की प्रशंसा की । इससे पूर्व मुख्य अतिथि अपर जिला जज द्वारा मां सरस्वती वंदना का पूजन कर दीप प्रचलित किया गया । इस मौके पर प्राचार्य डाक्टर ज्योति गुप्ता , डाक्टर रचना भारती , केयर टेकर प्रमोद वैश्य , आशुतोष यादव , आलोक वर्मा , पीएलबी नीतीश कुमार त्रिपाठी , इंस्पेक्टर नयन सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित रही ।