
मेंहदी प्रतियोगिता में सुलोचना, पूजा और प्रांशी ने मारी बाजी – किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।
मिश्रित सीतापुर। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रिख द्वारा किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन मंगलवार को क्षेत्र के गुलरिया गांव स्थित राजकीय हाई स्कूल में किया गया। इस अवसर पर छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण आरबीएसके टीम का द्वारा किया गया। टीम की डॉ. रेनू द्वारा किशोरियों का चिकित्सीय परीक्षण कर उनको पोषण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 10 से 19 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से समुदाय स्तरीय सेवायें प्रदान की जाती हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिशु मृत्यु दर एवं कुल प्रजनन दर को कम करने के लिए किशोर प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य को एक मुख्य घटक माना गया है। जिससे इसको मुख्यधारा में जोड़ा जा सके। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य उन्नयन, किशोरों में पोषण, आकस्मिक चोट, हिंसा (लिंग आधारित), असंक्रमणकारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य आदि की जानकारी तथा सलाह देना है। इस मौके पर अर्श काउंसलर लक्ष्मी गुप्ता ने किशोरियों को विफ्स प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, साफ-सफाई और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें शरीरिक बदलावों से परिचित कराते हुए किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया गया। इसके साथ ही निराकरण की भी जानकारी एवं उनके शारीरिक व व्यवहारिक परिवर्तन के दौरान सजग होकर रहने की सलाह दी गयी। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये मेंहदी प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। विजेता छात्राओं में प्रियांशी को प्रथम, शिल्पी को द्वितीय और शालिनी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्या बांके लाल यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएचसी अधीक्षक डाॅ. प्रखर श्रीवास्तव का विशेष याेगदान रहा।