स्वास्थ्य कैंप का आयोजन पुनीत कार्य :जनक कुमारी सिंह

स्वास्थ्य कैंप का आयोजन पुनीत कार्य :जनक कुमारी सिंह

नैमिष टुडे, अभिषेक शुक्ला

कमलापुर ।स्वास्थ्य कैंप का आयोजन बहुत ही पुनीत कार्य है यह बात पंचायत भवन नयागांव पर मां चंद्रिका देवी इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर बक्शी तलब लखनऊ के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में संबोधित करते हुए प्रधन जनक कुमारी सिंह ने कही। प्रधान ने डॉक्टर सहित स्वास्थ्य शिविर की टीम का तिलक लगाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण अंचल के गरीब परिवारों को उनके गांव में ही स्वास्थ्य परामर्श मिल जाता है और उनको भाग दौड़ और डॉक्टर की फीस और की किराया व समय की बचत की होती है।
शिविर में सत्य प्रकाश सह जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा समाज के लिए जब भी कोई सेवा कार्य हो उसमें सभी को सहयोग बगैर किसी भेद भाव के करना चाहिए सबके सहयोग से इस तरह के कार्यक्रम सफल होते हैं और लोगों को इसका लाभ मिलता है।
माँ चंद्रिका देवी इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के जनसंपर्क अधिकारी यशवेंद्र सिंह ने कहा संस्थान की डारेक्टर गायत्री सिंह के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया जिसमें स्वास्थ्य शिविर में 60 मरीजो ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिनको डॉक्टर यदुवेंद्र मिश्रा के द्वारा परामर्श प्राप्त हुआ। कैंप में ब्लड प्रेशर ,शुगर, आंखों की जांच निशुल्क की गई और मरीजो को दवाई दी गई ।ऑपरेशन वाले मरीजो को हॉस्पिटल बुलाया गया।
स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर यदुवेंद्र मिश्रा, यशवेंद्र सिंह जनसंपर्क अधिकारी, अंबिका, अनुज ,कन्हैया फार्मासिस्ट सहित प्रधान जनक कुमारी सिंह ,सत्य प्रकाश सिंह सह जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , वेद सिंह,भान प्रताप सिंह ,जयकरण सिंह, महेश सिंह, उमेश पाल सिंह बबलू सिंह, नैमिष सिंह, जय सिंह पाल, अरविंद सिंह, रिया सिंह ,शिव शरण सिंह ,राजेश कुमार सिंह,भीम सिंह,विनोद कुमार सिंह,सुमी सिंह, ओम प्रकाश सिंह फाऊंडेशन के कार्यकर्ता सहित सहयोगी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें